पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) के निधन (Death) के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) और वैशाली जिलों (Vaishali Districts) की प्रगति यात्रा (Pragati Yatra) रद्द कर दी गई है। शुक्रवार (27 दिसंबर) को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (92) को गुरुवार शाम 26 दिसंबर 2024 को गंभीर हालत में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के आपातकालीन विभाग में लाया गया था और रात में उनका निधन हो गया।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद मुख्यमंत्री की 27 और 28 दिसंबर को होने वाली प्रगति यात्रा रद्द कर दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर और 28 दिसंबर को वैशाली जिलों का दौरा करने वाले थे।
यह भी पढ़ें – Pakistan: 26/11 आतंकी हमलों के आरोपी अब्दुल रहमान मक्की की मौत, जानिये कितना संगीन था आरोप
बता दें कि केंद्र सरकार ने भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण आज यानी 27 दिसंबर को होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। साथ ही सरकार ने मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। वहीं कांग्रेस ने भी आज के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community