वहां करा बैठे अपना ही अंतिम संस्कार!

दयानंद कॉलोनी निवासी दयाराम की 2 जनवरी की रात बीमारी से अचानक मौत हो गई। 3 जनवरी को उनके अंतिम संस्कार के लिए परिजन मुरादनगर स्थित श्मशान घाट पहुंचे। सुबह से हो रही बारिश की वजह से श्मशाम घाट परिसर में बने भवन के अंदर वे खड़े थे। तभी अचानक जमीन धंसने से दीवार बैठ गई। इस वजह से छत भरभराकर गिर गई। हादसे में 40 लोग दब गए।

175

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने गए लोगों पर छत गिर जाने से 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को गाजियाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। उन्होंने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को पीड़ित परिवारों को जितना हो सके मदद पहुंचाने का आदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने घटना की रिपोर्ट भी पेश करने को कहा है।

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
हादसे की जानकारी मिलने पर गाजियाबाद जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय, एसपी कलानिधि नैथानी और कमिश्नर अनीता सी मेश्राम घटनास्थल पर पहुंच गए और बचाव कार्य का जायजा लिया।

अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे लोग
मिली जानकारी के अनुसार दयानंद कॉलोनी निवासी दयाराम की 2 जनवरी की रात बीमारी से अचानक मौत हो गई। 3 जनवरी को उनके अंतिम संस्कार के लिए परिजन मुरादनगर स्थित श्मशान घाट पहुंचे। सुबह से हो रही बारिश की वजह से श्मशाम घाट परिसर में बने भवन के अंदर वे खड़े थे। तभी अचानक जमीन धंसने से दीवार बैठ गई। इस वजह से छत भरभराकर गिर गई। हादसे में 40 लोग दब गए। चीख-पुकार के बीच कुछ लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। उसके बाद अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए गाजियाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बारिश के कारण बचाव कार्य चलाने में मुश्किलें आईं। इस घटना के बाद पूरे परिसर में मातम पसर गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.