मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) गुरुवार को दो दिवसीय दौरे (Two-Day Tour) पर महाकुंभ (Mahakumbh) नगर पहुंचेंगे और मेले की व्यवस्था का निरीक्षण कर संतों (Saints) संग महाकुंभ में भोजन प्रसाद (Food Prasad) ग्रहण करेंगे।
डीपीएस मैदान के हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री गुरुवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे उतरेंगे। यहां से वह कार से अरैल बांध रोड होते हुए चक्र माधव रैंप से पांटून पुल से संगम लोअर मार्ग सेक्टर 20 में स्थित सभी 13 अखाड़ों के शिविर में बारी-बारी से पांच-पांच मिनट का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री खाक चौक के अध्यक्ष, दंडीबाड़ा के अध्यक्ष व आचार्यबाड़ा के शिविर में पांच-पांच मिनट के लिए जाएंगे। लगभग पांच बजे वह सेक्टर 20 से निकलेंगे तो त्रिवेणी पांटून पुल से किला मार्ग होते हुए डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र का उद्घाटन करने सेक्टर तीन जाएंगे।
यह भी पढ़ें – Tirupati Temple: तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत; कई घायल
मुख्यमंत्री संविधान गैलरी का शुभारंभ करेंगे। यहां से वह परेड स्थित पुलिस लाइन जाएंगे। वहां फायर एवं रेडियो संस्करण के कार्यक्रम में शामिल होंगे।लगभग सवा आठ बजे वह मेला प्राधिकरण के पास रेडियो ट्रेनिंग हाल में सभी 13 अखाड़ों, खाक चौक, दंडीबाड़ा व आचार्यबाड़े के दो-दो प्रतिनिधियों के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे।
गुरुवार रात्रि मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन शुक्रवार को सुबह 10.20 मिनट के करीब वह सेक्टर सात में कैलाशपुरी पूर्वी पटरी पर उत्तर प्रदेश पवेलियन प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद कला कुंभ प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री सेक्टर तीन में डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र से सेक्टर 21 में कांक्लेव में हिस्सा लेंगे । उसके बाद कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए सेक्टर तीन संगम तट पर जाएंगे। शुक्रवार को दोपहर में मेला प्राधिकरण में भोजन प्रसाद ग्रहण कर पुलिस लाइन हेलीपैड से दोपहर लगभग दो बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें – BCCI: गेंदबाज शमी की वापसी की उम्मीदें बढ़ीं, आकाशदीप एक महीने के लिए बाहर!
Join Our WhatsApp Community