दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 4 मई को धोखाधड़ी के मामले में शक्तिभोग फूड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक केवल कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया है। 5 मई को पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, उन पर और कंपनी के अन्य निदेशकों पर आरोप है कि उन्होंने कच्चा माल खरीदने के लिए शिकायतकर्ता को 10 करोड़ रुपये के पोस्ट डेटेड चेक दिए थे।
चेक बाउंस होने का मामला
शिकायतकर्ता ने भुगतान के लिए ये चेक अपने अकाउंट में लगाए तो वह बाउंस हो गया, क्योंकि कंपनी का अकाउंट पहले से ही ब्लॉक किया जा चुका है। फिलहाल ईओडब्ल्यू मामले की जांच कर रही है।
शक्तिभोग के सीएमडी केवल कृष्ण कुमार की इससे पहले भी हुई थी गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार इसे पहले जुलाई 2021 में ईडी ने शक्तिभोग के सीएमडी केवल कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया था। उन पर मनी लांड्रिंग का आरोप है। 18 महीने जेल में रहने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट से स्वास्थ्य और आयु के आधार पर उन्हें जमानत मिली थी।
ये भी पढ़ें- मणिपुर में स्थिति बेहद गंभीर, दंगाइयों को लेकर राज्यपाल ने दिया ये आदेश
दो वर्षों से चर्चा में कंपनी
बता दें कि शक्ति भोग कंपनी आटा समेत कुछ अन्य खाद्य पदार्थ बनाती है, लेकिन पिछले दो साल से कंपनी के निदेशक पर लगे आरोपों के कारण वह चर्चा में बनी हुई है। पहले ईडी ने कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया था और अब दिल्ली पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में उन्हें दबोचा है।