Congress leader Himani murder case: दोस्त ही निकला कांग्रेस नेता हिमानी का हत्यारा, दो बच्चे के पिता से ऐसे हुई थी दोस्ती

कांग्रेस नेता हिमानी का शव एक मार्च को सांपला बस स्टैंड के पास सड़क किनारे सूटकेस में मिला था। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात हमलावारों के खिलाफ केस दर्ज किया था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

253

Congress leader Himani murder case: हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। हिमानी की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके दोस्त ने की थी। मामले की जांच में जुटी एसआईटी ने आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और आरोपित ने मोबाइल चार्जर की वायर (तार) से हिमानी की गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव सूटकेस में डालकर सांपला बस स्टैंड के पास फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से मृतका की सोने की चैन, अंगूठी, लैपटॉप व मोबाइल फोन बरामद किया है।

जांच में यह बात भी सामने आई कि करीब एक साल पहले दोनों की सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर दोस्ती हुई थी और उसके बाद से ही दोनों में बातचीत थी। पुलिस आरोपित से आगे की पूछताछ कर रही है।

ऐसे दबोचा गया आरोपी
3 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस में हत्याकांड का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केके राव ने बताया कि देर रात एसआईटी को सूचना मिली थी कि आरोपित दिल्ली के मुंडका क्षेत्र में है। इसी आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एसआईटी ने इस बारे में दिल्ली पुलिस को भी सूचना दी। पूछताछ में आरोपित की पहचान झज्जर जिले के गांव खैरपुर निवासी सचिन उर्फ ढिल्लु के रूप में हुई, जोकि झज्जर में मोबाइल फोन की दुकान चलाता है। आरोपित शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि करीब एक साल पहले फेसबुक के जरिए दोनों की दोस्ती हुई थी और वह हिमानी के घर आता-जाता रहता था। घटना वाले दिन किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और उसने हिमानी की हत्या कर दी। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

सूटकेस में डालकर ऑटो में लेकर गया था शव
हिमानी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए आरोपित सचिन ने बताया कि उसने हिमानी के घर पर ही उसकी हत्या की और बाद में शव को सूटकेस में डालकर आटो के जरिए सांपला पहुंचा और सड़क किनारे सूटकेस को फेंक दिया। बाद में वह झज्जर स्थित अपनी दुकान पर चला गया। इसके बाद वह फरार होने की नियत से दिल्ली चला गया।

पैसे के लेन-देन को लेकर हत्या
एडीजीपी केके राव ने बताया कि आरोपित ने हिमानी की हत्या करने के बाद उसके घर से लैपटॉप, मोबाइल फोन, सोने की चैन व अंगूठी लूट ली और सारे समान को झज्जर स्थित अपनी दुकान पर रख आया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर सामान बरामद कर लिया है। अभी तक यह बात सामने आई है कि दोनों के बीच पैसे का लेन-देन भी था और पुलिस इस आधार पर आरोपित से जानकारी जुटा रही है।

Economy: भारत कब तक बनेगा दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश? राजनाथ सिंह ने किया यह दावा

सांपला बस स्टैंड के पास सड़क किनारे सूटकेस में मिला था शव
हिमानी का शव एक मार्च को सांपला बस स्टैंड के पास सड़क किनारे सूटकेस में मिला था। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात हमलावारों के खिलाफ केस दर्ज किया था। मृतका के परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी ना होने तक शव लेने से इंकार कर दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भी पुलिस के आला अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की और सरकार से तुंरत आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.