Uttar Pradesh: कालिंदी एक्सप्रेस पलटने की साजिश, कानपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला सिलेंडर

रविवार शाम कानपुर से रवाना हुई कालिंदी एक्सप्रेस बड़राजपुर स्टेशन से ढाई किलोमीटर आगे बढ़ी ही थी कि सुबह 8:25 बजे मुंढेरी क्रासिंग पार करने के बाद बिल्हौर स्टेशन से पांच किलोमीटर पहले ट्रैक पर रखा एलपीजी सिलेंडर ट्रेन से टकरा गया।

378

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक (Kanpur-Farrukhabad Railway Track) पर रविवार रात गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) व कुछ अन्य संदिग्ध सामान रखा गया। इस बीच भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (Kalindi Express) गैस सिलेंडर से टकरा गई। गनीमत रही की गैस सिलेंडर फटा नहीं और दूर जा गिरा। इससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। अगर रेलगाड़ी पलट जाती तो जान-माल (Life & Property) की भारी क्षति हो सकती थी।

कानपुर सेंट्रल से अनवरगंज स्टेशन होते हुए कालिंदी एक्सप्रेस भिवानी की ओर जा रही थी। अभी वह शिवराजपुर रेलवे स्टेशन के करीब ही पहुंची थी कि अचानक धड़ाम की आवाज आई। गति अधिक होने कारण चालक ने इमरजेंसी ब्रेक नहीं लिया और कुछ ही दूरी पर शिवराजपुर स्टेशन पहुंचने पर मेमो दिया। इसमें कहा गया कि ट्रेन किसी लोहे की वस्तु से टकराई है। इस पर आरपीएफ इंस्पेक्टर ओपी मीना ने मौके पर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए।

यह भी पढ़ें – J-K Assembly polls: घाटी में चुनाव, अलगाववादी नेताओं ने लगाया दांव

मामले की जांच की जा रही
रेलवे ट्रैक पर कुछ संदिग्ध सामान मिला और गैस सिलेंडर दूर पड़ा मिला, जो फटा नहीं था और उसमें गैस भरी हुई थी। यह देख इंस्पेक्टर भांफ गया कि ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई है। इज्जत नगर पूर्वोत्तर रेलवे मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेन को पलटाने की साजिश की गई है। मामले की जांच की जा रही है और रेलवे ट्रैक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.