दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग (Delhi-Howrah Railway Line) पर महाराजपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन (Prempur Railway Station) के पास ट्रैक पर छोटा गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) रखकर ट्रेन पलटने की घटना सामने आई है। हालांकि, ट्रेन के लोको पायलट (Loco Pilot) ने ट्रैक के बीच में सिलेंडर रखा देखकर ट्रेन रोक दी, जिससे कोई हादसा (Accident) नहीं हुआ।
कानपुर से प्रयागराज लूप लाइन के रास्ते मालगाड़ी जा रही थी। पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर हैं। जांच चल रही है। इससे पहले पनकी इंडस्ट्रियल एरिया के पास साबरमती एक्सप्रेस का इंजन और 20 बोगियां पटरी से उतर गई थीं।
यह भी पढ़ें – Chess Olympiad: शतरंज ओलंपियाड में भारत ने अमेरिका को हराकर जीता स्वर्ण पदक, डी. गुकेश का रहा अहम योगदान
लोको पायलट का दावा है कि लोहे की पटरी का टुकड़ा रखकर ट्रेन को पलटने की कोशिश की गई। इसी तरह कुछ दिन पहले कानपुर कासगंज रेल मार्ग पर भी ट्रैक के बीच में गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन पलटने की कोशिश की गई थी। दोनों मामलों में जांच चल रही है। करीब 1 महीने के अंदर यह तीसरी घटना है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community