Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में विगत 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद और हरिहरनाथ मंदिर विवाद को लेकर हुए सर्वे के दौरान भड़की हिंसा को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है। इस विवादित शाही जामा मस्जिद के सामने खाली पड़ी जमीन पर 27 दिसंबर से नई पुलिस चौकी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। निर्माण कार्य के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
सुरक्षा की दृष्टि से इस जगह पर पुलिस चौकी बनाने का फैसला
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीचंद्र ने पत्रकारों को बताया कि जुम्मे की नमाज के बाद पुलिस चौकी के लिए जमीन को चिह्नित कर नापी की गई। इसके बाद नींव की खुदाई के साथ ही पुलिस चौकी का निर्माण कार्य शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस जगह पर पुलिस चौकी बनाने का फैसला लिया गया है। जामा मस्जिद के सामने बनाई जाने वाली इस पुलिस चौकी का नाम भी तय कर लिया गया है। इसका नाम ‘सत्यव्रत’ पुलिस चौकी होगा।