कोरोना संक्रमण से सहमे देशवासियों के लिए गुड न्यूज है। अगर इसी रफ्तार से कोरोना कमजोर होता रहा तो 2020 के अंत तक ही इसके निगेटिव हो जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पिछले 24 घंटे में पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मात्र 26,567 केस आए हैं। यह मार्च 2020 के बाद से 24 घंटे में सबसे कम केस है। इसी के साथ 7 दिसंबर को देश में कोराना के कुल केस 97,03,770 हो गए हैं। अगर 6 दिसंबर से इसकी तुलना की जाए तो यह आंकड़ा 6 हजार कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 6 दिसंबर को यह आंकड़ा 32,981 था।
राहत की बात
7 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 26,567 कोरोना संक्रमित हुए हैं, जबकि 385 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में अब तक कुल कोरोना से मौत के आंकड़ा 1,40,958 हो गया है। राहत की बात यह भी है कि एक्टिव केसों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। 6 दिसंबर को 140 दिनों बाद कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख से नीचे 396729 हो गई है। इससे पहले चार लाख से नीचे एक्टिव केसों की संख्या 20 जुलाई 2020 को 3,90,459 थी। पिछले 11 दिनों के कोरोना संक्रमण के आंकड़े को देखा जाए तो देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,567 नए पॉजिटिव केस पाए गए, जबकि इससे ठीक होनेवाले लोगों की संख्या 39,045 है। देश में फिलहाल 3,83, 866 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। देश में 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, तक चली गई थी। वहीं 16 सितंबर को कुल मामले 50 लाख, 28 सिंतबर को 60 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख तक हो गए थे।
ये भी पढ़ेंः … तो क्या बीजेपी से रुठ गए महादेव!
ये भी है गुड न्यूज
इस बीच कोरोना वायरस वैक्सीन निर्माण करने वाली विदेशी कंपनी फाइडर-बायोटेक के बाद स्वदेशी कंपनी सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने सरकार से वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मांगी है। सीरम इंस्टीट्यूट ने भारतीय औषध महानियंत्रक को कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी में इस्तेमाल की अनुमति देने के लिए आवेदन किया है। सीरम-ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजोन द्वारा विकसित कोरोना वायरस वैक्सीन कोविशील्ड का भारत में उत्पादन हो रहा है। इमरजेंसी में इसके इस्तेमाल की इजजात मांगनेवाली यह पहली कंपनी है। इससे पहले अमेरिकी कंपनी फाइजर ने भी भारत में कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी में इस्तेमाल की इजाजत मांगी थी।