Controlled violence: आगजनी, लूट व पत्थरबाजी करने का 74वां आरोपित भी गिरफ्तार, कौन है वो

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में विवादित जामा मस्जिद व हरिहरनाथ नाथ मंदिर में 24 नवम्बर 2024 को सर्वे के दौरान तीन स्थानों पर हिंसा और बवाल हुआ था।

51

Controlled violence: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में ढाई माह पहले हुई हिंसा में पत्थरबाजी, लूटपाट और आगजनी करने के गिरफ्तार आरोपित मोहम्मद आमिर उर्फ छोटू को 3 फरवरी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया। थाना नखासा पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के पास हिंदूपुरा खेड़ा निवासी मोहम्मद आमिर उर्फ छोटू को पक्का बाग चौराहे के पास हसनपुर रोड से गिरफ्तार किया था।

24 नवम्बर 2024 को सर्वे के दौरान हिंसा
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में विवादित जामा मस्जिद व हरिहरनाथ नाथ मंदिर में 24 नवम्बर 2024 को सर्वे के दौरान तीन स्थानों पर हिंसा और बवाल हुआ था। पहला बवाल विवादित जामा मस्जिद के नजदीक हुआ था, जहां पांच लोगों की जान गई थी। दूसरा बवाल नखासा तिराहे पर हुआ था, जहां पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई थी। इसके बाद तीसरी हिंसा हिंदूपुरा खेड़ा में हुई थी, यहां पुलिस अधिकारियों पर जानलेवा हमला किया गया था। इस घटना के 73 उपद्रवियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। रविवार को उपद्रव में शामिल मोहम्मद आमिर उर्फ छोटू को 74वें आरोपित के रूप में गिरफ्तार किया है। वहीं अभी 66 नामजद आरोपितों की तलाश अभी जारी है।

Controlled violence: आगजनी, लूट व पत्थरबाजी करने का 74वां आरोपित भी गिरफ्तार, कौन है वो

पत्थरबाजी, लूटपाट और आगजनी की घटना
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने  को बताया कि संभल हिंसा में पकड़ा गया आरोपित मोहम्मद आमिर ने पूछताछ में बताया है कि वह उपद्रव में शामिल था और उसने पत्थरबाजी, लूटपाट और आगजनी की घटना की थी। घटना के बाद वह संभल से भाग गया था। एसपी के अनुसार आरोपित ने पूछताछ में यह भी बताया कि 24 नवम्बर को बवाल की जानकारी होने पर वह अंजुमन चौराहे पर पहुंचा था। यहां दीपा सराय निवासी शहबाज उर्फ टिल्लन, सुबहान उर्फ मुन्ना समेत तमाम लोग मौजूद थे। सुभान उर्फ मुन्ना और शहबाज उर्फ टिल्लन ने सभी से कहा कि हमारे धर्म का मामला है। हम सबको एकत्र होकर मुकाबला करना है। यहीं से एकत्र होकर हिंदूपुरा खेड़ा और नखासा तिराहे पर पहुंचे थे और वहां जान से मारने की नीयत से पुलिस वालों पर फायर व पत्थरबाजी की थी। मालूम हो शाजेब उर्फ शहबाज उर्फ टिल्लन ने एसपी पर गोली चलाई थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.