कानपुर में विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष ने 27 जून को उप जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। विपिह ने बताया कि ईसाई मिशनरी शिक्षण संस्थान की आड़ में क्षेत्रीय लोगों को प्रलोभन देकर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण करा रही हैं। इसके साथ ही चर्च का निर्माण तथा वहां धार्मिक प्रतिमा की स्थापना अवैधानिक रूप से की जा रही है। इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में व हिंदूवादी संगठनों में रोष पनप रहा हैं। उक्त अवैध निर्मित चर्च को ढहाया जाए।
चर्च को बताया अवैध
विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष आशीष द्विवेदी, बजरंग दल के नगर संयोजक मानवेंद्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष अनुराग तिवारी ने उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील के बनारअलीपुर (सहजादपुर) में ईसाई मिशनरी द्वारा शिक्षण संस्थान की आड़ में भवन मानचित्र स्वीकृति के बिना तथा शासन व संबंधित विभाग से अनुमति के बगैर अवैध रूप से चर्च का निर्माण कराया जा रहा है।
कार्रवाई करने की मांग
इस अवैध चर्च निर्माण में कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माण कार्य को दो दिसम्बर 2021 से अवैध बताकर संबंधित जिले के पुलिस प्रशासन को पत्र के माध्यम से सूचित कर कार्रवाई करने के लिए लगातार आग्रह किया गया। लगातार कई पत्रों के माध्यम से पूर्व की सूचना का हवाला देते हुए इस अवैध निर्माण को रोक लगाने के लिए जिले के सक्षम अधिकारियों को लिखित रूप में सूचनाएं दी गयीं लेकिन फिर भी चोरी छिपे इस चर्च का निर्माण होता रहा।
स्कूल के नाम पर चर्च का निर्माण
केडीए के 16 जून 2023 को उक्त परिसर सील करने के बावजूद भी निर्माण कार्य स्थानीय प्रशासन के संरक्षण में चलता रहा। ईसाई मिशनरी स्कूल की आड़ मे उक्त चर्च का निर्माण करते रहे। इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में व हिंदूवादी संगठनों में रोष पनप रहा है।