Corona scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने कोरोना उपचार केंद्र घोटाला (corona treatment center scam) मामले में शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राऊत के नजदीकी सुजीत पाटकर (Sujit Patkar) की 12.2 करोड़ की संपत्तियां (properties) जब्त की है। ईडी की यह कार्रवाई सुजीत पाटकर के साथ संजय राऊत के लिए भी करारा झटका मानी जा रही है।
लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज के साझेदारों पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार ईडी ने लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज के साझेदारों सुजीत पाटकर, डॉ. हेमंत गुप्ता, राजीव सालुंखे, संजय शाह और उनके सहयोगियों सुनील कदम उर्फ बाला कदम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मुंबई में तीन फ्लैट, म्यूचुअल फंड और बैंक जमा को अस्थाई रूप से जब्त ((seizes)) किया है। जब्त की गई संपत्तियों का कुल मूल्य 12.24 करोड़ रुपये है। यह जांच दहिसर और वर्ली में स्थित जंबो कोविड सुविधाओं में कथित अनियमितताओं से संबंधित है। पाटकर और दहिसर जंबो कोविड सेंटर में बीएमसी के पूर्व डीन डॉ. किशोर बिसुरे को एजेंसी ने जुलाई में गिरफ्तार किया था और वे वर्तमान में न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद हैं।
किरीट सोमैया ने लगाया था घोटाले का आरोप
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने कोरोना कालखंड में कोरोना उपचार केंद्र का ठेका देने में बड़े पैमाने पर घोटाला किए जाने का आरोप लगाया था। इस मामले की छानबीन ईडी ने की और आज सुजीत पाटकर के तीन फ्लैट, म्यूचुअल फंड यूनिट, बैंक खाते और 3 फ्लैट समेत 12.2 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इस मामले की छानबीन मुंबई पुलिस भी कर रही है।(हि.स.)
यह भी पढ़ें – International Gita Mahotsav: गीता में हैं विश्व की सभी समस्याओं के समाधान- अमित शाह
Join Our WhatsApp Community