Corona update: भारत (India) में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसमें नए पहचाने गए संक्रामक वेरिएंट के भी कई मामले शामिल हैं। कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 (New variant of Corona JN.1) के अब 196 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना से पिछले 24 घंटों में तीन मौतें (three deaths) हुई हैं।
सक्रिय मामलों की संख्या हुई 4,394
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 636 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान तीन लोगों की मौत हुई है। कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4,394 (Number of active cases 4,394) है। इंसाकोग (विशेष लैब समूह) के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के अबतक 196 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। ओडिशा में भी जेएन.1 की पुष्टि की गई है। (हि.स.)
यह भी पढ़ें – Ayodhya: श्रीराम मंदिर निर्माण में 12.75 करोड़ परिवारों ने दिया सहयोग, संपर्क के समय इस बात का रखा गया ध्यान
Join Our WhatsApp Community