मुंबईकरों के लिए गुड न्यूज है। महानगर में हर दिन कोरोना संक्रमण के दर में कमी आ रही है। फिलहाल प्रति दिन का संक्रमण दर सिंगल डिजिट हो गया है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों के दुगना होने के समय में भी हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि मुंबई में कोरोना दिन प्रति दिन कमजोर हो रहा है।
अब मुंबई के 24 विभागों में से दक्षिण मुंबई के परेल परेल, शिवडी, लालबाग, एफ-दक्षिण विभाग के डोंगरी, मस्जिद बंदर,नलबाजार और बी विभाग में पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण का आंकडा भी सिंगल डिजिट हो गया है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि भविष्य में दूसरे विभागों में भी कोरोना संक्रमण के दर में और कमी आएगी।
ये भी पढ़ेंः …जब बोले केशुभाई, “नरेंद्र मोदी के पास धन है और मेरे पास जन हैं”
संक्रमण डबल होने में लग रहे हैं औसतन 144 दिन
फिलहाल मुंबई में कोरोना संक्रमण के डबल होने में औसतन 144 दिन लग रहे हैं। एफ-दक्षिण विभाग में यह दर सर्वांधिक 320 दिन है, जबकि सबसे कम कांदिवली आर-दक्षिण विभाग में 106 दिन है। एफ-उत्तर विभाग में 21 अक्टूबर के दिन 32 कोरोना मरीज थे। तब से कोरोना संक्रमण में हर दिन कमी आ रही है। इस विभाग में कोरोना रोगियों की संख्या 25 अक्टूबर को 18 हो गया। उसके बाद 26 और 27 अक्टूबर को संक्रमण की संख्या घटकर क्रमशः 9और 8 रह गई।
एफ दक्षिण विभाग में कमी
एफ-दक्षिण विभाग में अब तक एक हफ्ते में कुल संक्रमण 9 हजार 504 था। एक हफ्ते में बढ़कर अब 9649 हो गया है। यानी पिछले एक हफ्ते में मात्र 145 मरीजों की वृद्धि हुई। इससे पहले एक हफ्ते में संक्रमण दुगुना हो रहा था। अब तक इस क्षेत्र में 8 हजार 601रोगी ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 465 रोगियों की जान चली गई है और 583 मरीजों का इलाज फिलहाल चल रहा है। नायगांव पुलिस वसाहत, न्यू पुलिस वसाहत, बीडीडी चाल, कालाचौकी पुलिस वसाहत में 600 से अधिक लोग संक्रमित हुए थे। एफ-दक्षिण के साथ ही दक्षिण मुंबई के मस्जिद बंदर, डोंगरी, नलबाजार,उमरखाडी महानगरपालिका के बी विभाग में भी संक्रमण में तेजी से कमी आई है।
धारावी ने कायम की मिसाल
मुंबई के धारावी में कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह नियंत्रण का डंका पूरे विश्व में पिटा गया था। उस धारावी में फिलहाल संक्रमण सिंगल डिजिट पर आ गया है। हालांकि इस विभाग के माहिम और दादर में इसकी संख्या थोड़ी बढ़-घट रही है और पूरे जी विभाग में रोगियों की संख्या 50 से 60 के बीच है।
Join Our WhatsApp Communityहम प्रारंभ में मीरजों के संपर्क में आनेवाले लोगों के साथ ही उनके संपर्क में आनेवाले लोगों का पता लगाकर उन्हें भी क्वारांटीन कर रहे थे। हम आज भी इस विभाग में 450 से 500 लोगों का कोरोना टेस्ट कर रहे हैं। इस विभाग में रोगियों के दुगुना होने का समय 300 दिन के पार कर गया है। यह खुशी की बात है। लेकिन यह सफलता हमने अकेले नहीं हासिल किया है। इसमें हमारे स्वास्थ्य कर्मियो के साथ ही सभी सहयोगी कर्मचारी और कामगारों का सहयोग है। इनके साथ ही जनप्रतिनिधियों का भी इसमें काफी योगदान है।
स्वप्नजा क्षीरसागर, सहायक आयुक्त, एफ-दक्षिण