Jammu and Kashmir: कश्मीर घाटी में कई जिलों में काउंटर इंटेलिजेंस की छापेमारी, आतंकी भर्ती मॉड्यूल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

ऑपरेशन के दौरान नए बने आतंकी संगठन 'तहरीक लबैक या मुस्लिम' यानी टीएलएम के एक भर्ती मॉड्यूल को ध्वस्त किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, यह ग्रुप लश्कर-ए-तैयबा का हिस्सा है।

38

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ खुफिया शाखा ने बड़ी कार्रवाई की है। नए आतंकी संगठन (Terror Organisation) के खात्मे के लिए घाटी (Valley) में छापेमारी (Raid) की गई है। काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर श्रीनगर, गंदेरबल, बांदीपोरा, कुलगाम, बडगाम, अनंतनाग और पुलवामा समेत कई जिलों में छापेमारी कर रही है।

ऑपरेशन के दौरान नए बने आतंकी संगठन ‘तहरीक लबैक या मुस्लिम’ यानी टीएलएम (TLM) के एक भर्ती मॉड्यूल (Recruitment Module) को ध्वस्त किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, यह ग्रुप लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का हिस्सा है। जिसे कथित तौर पर बाबा हमास (Baba Hamas) नाम का एक पाकिस्तानी आतंकी हैंडलर चलाता है।

यह भी पढ़ें – Maharashtra: पुणे में पकड़ी गई 5 करोड़ कैश से भरी कार, मचा सियासी भूचाल; पुलिस ने शुरू की जांच

गिरोह को बाबा हमास नाम का आतंकी चलाता है
इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा तहरीक लबैक या मुस्लिम के एक भर्ती मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है। इस संगठन का नेतृत्व पाकिस्तानी आतंकी हैंडलर बाबा हमास कर रहा है। एक अधिकारी के अनुसार, यह मॉड्यूल कुख्यात लश्कर-ए-तैयबा का हिस्सा माना जाता है। उन्होंने बताया कि छापेमारी अभी भी जारी है।

आतंकी हमले की जांच के लिए दिल्ली से टीम गई
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में रविवार रात हुए आतंकी हमले में छह मजदूरों और एक डॉक्टर की मौत हो गई। आतंकियों ने एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप पर फायरिंग की। जहां सुरंग बनाने वाले मजदूर रहते थे। सेना और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर एक आतंकी को मार गिराया। इस आतंकी के पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। इस आतंकी हमले की जांच के लिए दिल्ली से टीमें कश्मीर गई हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.