हाल ही में हरियाणा (Haryana) और जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) हुए। जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में मतदान (Voting) हुआ। अब हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों चुनावों के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में करीब 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए और ये चुनाव बेहद कड़ा था।
अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनाव हुए। इसके अलावा लोकसभा के बाद यह पहला चुनाव है तो पूरे देश का ध्यान इस पर है। 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। चुनाव अधिकारियों ने बताया है कि मतगणना (Counting) की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह भी पढ़ें – Prime Minister: सरकार के मुखिया के रूप में मोदी के 23 साल पूरे, विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर कही ये बात
श्रीनगर, हंदवाड़ा, कुपवाड़ा में मतगणना केंद्रों पर पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने दावा किया है कि उनकी पार्टी राज्य में 35 से ज्यादा सीटें जीतेगी। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पांडुरंग पोल ने सभी संबंधित अधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार आवश्यक उपायों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है। मतगणना केंद्र के हॉल में केवल प्रत्याशियों द्वारा नियुक्त एजेंट ही प्रवेश कर सकेंगे। साथ ही ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को भी अनुमति दी जाएगी।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community