Covid-19: कोरोना से निपटने के लिए महाराष्ट्र में नई टास्क फोर्स, भोपाल में दो नये मामले

भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या तीन हो गई है। इसमें 23 वर्षीय एक महिला केरल और 58 वर्षीय पुरुष दिल्ली से लौटे हैं।

213

Covid-19: कोरोना के नये वैरिएंट जेएन-1 (New variant JN-1) का संक्रमण देश में फैलने लगा है। 23 दिसंबर को कोविड-19 के 752 नए मामले रिकॉर्ड किए गए। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोविड के 35 मामले सामने आये हैं। इसमें से 18 संदिग्ध मरीज मुंबई के बताये गये हैं। महाराष्ट्र में जन स्वास्थ्य विभाग ने पिछली टास्क फोर्स को रद्द कर नई टास्क फोर्स (New task force) का गठन किया है। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टास्क फोर्स में 17 से अधिक सदस्य होने की संभावना है।

महाराष्ट्र में 103 एक्टिव मरीज
राज्य में लगातार कोरोना के नये मरीज (new corona patients) मिल रहे हैं। फिलहाल राज्य में 103 एक्टिव मरीज हैं। शनिवार को राज्य में 35 नए मरीज मिले हैं। मुंबई 18, ठाणे नगर क्षेत्र 4, कल्याण डोंबिवली नगर क्षेत्र एक, रायगढ़-एक पनवेल एक, पुणे नगर क्षेत्र 6, सतारा 2, सांगली एक, मिराज कुपवाड नगर क्षेत्र से एक कोरोना पॉजिटीव मामला आया है।

भोपाल में कोरोना दो नये मामले
मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। राजधानी भोपाल में शनिवार को कोरोना के दो नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या तीन हो गई है। इसमें 23 वर्षीय एक महिला केरल और 58 वर्षीय पुरुष दिल्ली से लौटे हैं। दिल्ली से लौटे मरीज में हल्के लक्षण है। वहीं, महिला में कोई लक्षण नहीं है। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। इसके पहले बैंगलोर से लौटी एक युवती कोरोना पॉजिटव आई थी। वह भी अभी होम आईसोलेशन में है। तीनों की संक्रमित वैक्सीनेटेड है।

एमपी में कुल एक्टिव मामले पांच
भोपाल में कोरोना के दो नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या पांच हो गई है। इससे पहले इंदौर में एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था। वह मालदीव घूमने गया था और वहां से लौटकर आने के बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटव थी, जबकि जबलपुर में एक वृद्ध महिला नार्वे से लौट कर आने के बाद यहां कोरोना पॉजिटव पाई गई थी। फिलहाल पांचों मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में उनका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें – पेंटागन का दावा- अरब सागर में भारत आ रहे Oil tanker पर इस देश ने किया ड्रोन हमला

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.