Maharashtra: चुनाव से पहले पालघर में करोड़ों रुपए की नकदी जब्त, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरे राज्य में सतर्क हो गई है और जगह-जगह नाकेबंदी कर रही है। अब पालघर में वाडा पुलिस ने एक कार से 3.70 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है।

71

महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के मद्देनजर आचार संहिता (Code of Conduct) लागू है। आचार संहिता (Election Commission) के दौरान चुनाव आयोग की टीम ने छापेमारी (Raid) कर अब तक करोड़ों रुपये जब्त किये हैं। चाहे मुंबई हो, पुणे हो, सोलापुर हो या मराठवाड़ा, हर जगह करोड़ों की रकम पकड़ी गई है। शुक्रवार (8 नवंबर) मुंबई (Mumbai) और पालघर (Palghar) में बड़ी रकम जब्त की गई। आज भी पालघर से करीब चार करोड़ की रकम जब्त की गई है।

पालघर के वाडा से तीन करोड़ सत्तर लाख की नकदी जब्त की गई है। पुलिस ने वाडा से विक्रमगढ़ जा रहे संदिग्ध वाहन को हिरासत में लिया और जांच की। पता चला कि उस गाड़ी में करोड़ों की नकदी थी। पुलिस ने बताया कि नवी मुंबई के ऐरोली से नकदी लेकर वाहन वाडा, जव्हार, मोखाडा जा रहा था।

यह भी पढ़ें – Kerala: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, केरल में पकड़ी गई राहुल-प्रियंका गांधी की तस्वीरों वाली खाद्य सामग्री

नाकाबंदी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे हैं। चुनाव के मद्देनजर पालघर जिले में जगह-जगह पुलिस नाकाबंदी और वाहनों की चेकिंग कर रही है। पालघर के वाडा में वाडा पाली मार्ग पर नाकाबंदी और जांच कर रही वाडा पुलिस को विक्रमगढ़ की ओर जा रही एक संदिग्ध कार दिखी। वाडा पुलिस ने गहन जांच-पड़ताल करते हुए पाया कि कार में तीन करोड़ सत्तर लाख रुपये की रकम थी। पुलिस ने जानकारी दी है कि यह कार नवी मुंबई से कैश लेकर वाडा के पास मोखाडा जा रही है। गाड़ी में रखा पैसा किसका और कहां जा रहा था? वाडा पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है।

चुनाव में पैसों की बारिश
देखा जा रहा है कि चुनाव के मद्देनजर पालघर जिले में भारी मात्रा में पैसों की बारिश हो रही है और इससे पहले भी महाराष्ट्र-गुजरात बॉर्डर पर तलासरी पुलिस ने 4 करोड़ 25 लाख की रकम जब्त की थी। विरार और नालासोपारा में भी नाकाबंदी और निरीक्षण के दौरान 6 करोड़ रुपये की रकम जब्त की गई।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.