मुंबई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की टीम ने एक यात्री के पास से 28 करोड़ रुपये मूल्य की 2.81 किलोग्राम कोकीन जब्त की है। यात्री ने यह कोकीन बैग के अंदर अलग परत बनाकर छिपाई थी, जिसे कस्टम विभाग की टीम ने ढूंढ निकाला।
कस्टम विभाग को मादक पदार्थ सहित एक यात्री के मुंबई एयरपोर्ट पर आने की गोपनीय जानकारी मिली थी, जिस पर कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर निगरानी रखी थी। मुंबई एयरपोर्ट पर संदिग्ध यात्री दिखने पर कस्टम की टीम ने उसके सामान की तलाशी ली। इस दौरान बैग के अंदर बनाई गई अलग परत में से कोकीन बरामद की गई।
ये भी पढ़ें – राजौरी टार्गेट किलिंगः जानिये,अब तक कितने लोगों पर कसा शिकंजा
यात्री ने पूछताछ में बताया कि यह बैग उसे उसके दोस्त ने दिया था। उस दोस्त से उसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी। कस्टम विभाग की टीम इस मामले में गहनता से छानबीन कर रही है।
Join Our WhatsApp Community