फरीदाबाद साइबर पुलिस (Faridabad Cyber Police) ने वर्ष 2023 में साइबर अपराध (Cyber Crime) के 229 मुकदमे दर्ज कर 423 आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके कब्जे से 5.49 करोड़ रुपये की रिकवरी की है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश तथा पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध जसलीन कौर और एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए तीनों जोन की साइबर थाना पुलिस टीम (Cyber Police Station Team) के द्वारा वर्ष 2023 में 423 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें – Satyendar Jain: कम नहीं हो रहीं सत्येंद्र जैन की मुश्किलें, धन उगाही मामले की होगी सीबीआई जांच
वर्ष 2023 में फरीदाबाद की साइबर पुलिस ने 229 मुकदमे सुलझाते हुए 423 आरोपितों को गिरफ्तार किया और इस दौरान इनसे करीब 5.49 करोड़ रूपए बरामद/रिफंड कराए। साइबर पुलिस ने 15,486 शिकायतों में से निस्तारण करते हुए 3.07 करोड़ रुपये रिकवर/रिफंड करवाए, 88.67 लाख रुपये शिकायतकर्ता को रिफंड करवाए। साइबर अपराध के मामलों में 2.23 करोड़ रुपये बैंक खाते में फ्रीज कराए।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community