बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बना चक्रवात हामून (Cyclone Hamon) अब गंभीर चक्रवात में बदल गया है। यह उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ रहा है। आज दोपहर तक इसके बांग्लादेश (Bangladesh) में खेपुपाड़ा और चटगांव के मध्य तट से टकराने की आशंका है। भारत के ओडिशा और तमिलनाडु में मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने कहा कि भारत में इसका अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हामून उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में केंद्रित था।
65-85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा
बांग्लादेश के मौसम कार्यालय के मुताबिक चटगांव, कॉक्स बाजार, मोंगला और पायरा के समुद्री बंदरगाहों के आसपास चेतावनी जारी गई है। हामून 24 अक्टूबर की देर रात 1 बजे तट को पार कर गया। यह चटगांव में सतकानिया के पास एक गहरे अवसाद में कमजोर हो गया। इसके और आगे बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि 25 अक्टूबर को जब यह तट से टकराएगा तो उस समय इसकी स्थिति गंभीर दबाव के क्षेत्र जैसी होगी। इसमें तेज हवाएं तो चलती हैं, लेकिन ज्यादा नुकसान का खतरा नहीं रहता। अभी चक्रवात में 65-70 से लेकर 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है।
यह भी पढ़ें – UP: अवैध मदरसों पर प्रतिदिन 10 हजार रुपये जुर्माने के नोटिस, प्रबंधकों में खलबली
Join Our WhatsApp Community