Dantewada:  6 नक्सलियाें ने किया आत्मसमर्पण, इतनी महिलाएं भी शामिल

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से चलाई जा रही आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों को 25 हजार की सहायता राशि दी जा रही है। साथ ही बाकी अन्य सुविधाओं के अलावा हर महीने 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद आत्मसमर्पित नक्सलियों को मिल रही है।

27

Dantewada: दंतेवाड़ा एसपी कार्यालय में 5 फरवरी को 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिसमें पांच महिला के साथ एक पुरुष नक्सली शामिल हैं। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से चलाई जा रही आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों को 25 हजार की सहायता राशि दी जा रही है। साथ ही बाकी अन्य सुविधाओं के अलावा हर महीने 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद आत्मसमर्पित नक्सलियों को मिल रही है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को तीन वर्ष तक मुफ्त आवास और भोजन की सुविधा के साथ स्किल डवलपेंट के साथ कृषि योग्य भूमि भी दी जा रही है।

इन्होंने किया आत्मसमर्पण
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सलियाें में बुरगुम पंचायत मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर हुंगा उर्फ हरेन्द्र कुमार माड़वी निवासी बुरगुम गायतापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा, बुरगुम पंचायत मिलिशिया सदस्य आयते मुचाकी निवासी बुरगुम बोज्जापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा, बुरगुम पंचायत सीएनएम सदस्य शांति उर्फ जिम्मे कोर्राम निवासी बुरगुम पुजारीपाल थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा, बुरगुम डीएकेएमएस सदस्य हुंगी सोड़ी निवासी बुरगुम गायतापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा, बुरगुम पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष हिड़मे मरकाम निवासी बुरगुम गायतापारा थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा, बुरगुम पंचायत केएएमएस सदस्य जोगी सोड़ी निवासी बुरगुम गायतापारा थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा शामिल हैं।

Afghanistan: लड़कियों की शिक्षा पर बैन हटाने की वकालत करना पड़ा भारी, उप विदेश मंत्री को छोड़ना पड़ा देश

नक्सल उन्मूलन अभियन के तहत किया सरेंडर
उल्लेखनीय है कि जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियन लोन वर्राटू तथा छग शासन की पुनर्वास नीतिव्यापक प्रभाव पड़ा है। जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क किया जा रहा है। शासन द्वारा चलाये जा रहे “नियद नेल्ला नार” योजना एवं अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार खाेले जा रहे सुरक्षा कैंप से बढ़ते दबाव के फलस्वरूपनक्सली बस्तर संभाग में लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.