मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल (एईसी) ने 11 अक्टूबर को अंडरवर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गिरोह के पांच सदस्यों को रंगदारी मामले में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दाऊद के करीबी सलीम फ्रूट और रियाज भाटी की निशानदेही पर की गई है। गिरफ्तार किये गए अजय गोसालिया, फिरोज चमदा, समीर खान, अमजद रेडकर और एक अज्ञात बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें – यूजी, पीजी परीक्षा के लिए पंजीकरण तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ी, ऐसे करें आवेदन
अंधेरी के एक कारोबारी ने की थी शिकायत
अंधेरी इलाके में एक कारोबारी की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने दाऊद इब्राहिम गिरोह के कुख्यात बदमाश सलीम फ्रूट और रियाज भाटी को गिरफ्तार किया था। इन दोनों ने कारोबारी को महंगी कार न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसी मामले में पूछताछ के बाद अजय गोसालिया, फिरोज चमदा, समीर खान, अमजद रेडकर और एक अन्य बदमाश का नाम सामने आया था। इसके बाद इन पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया है।