जयपुर-अजमेर हाईवे (Jaipur-Ajmer Highway) पर शुक्रवार (20 दिसंबर) सुबह हुए गैस टैंकर हादसे (Gas Tanker Accident) में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। जबकि कई घायलों (Injured) की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक ट्रक ने सीएनजी (CNG) से भरे ट्रक (Truck) को टक्कर मार दी। इसके बाद इतना तेज धमाका हुआ कि इसकी आवाज 10 किलोमीटर तक सुनाई दी।
जानकारी के अनुसार, 13 घायलों ने एसएमएस अस्पताल और एक ने जयपुरिया अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे में 35 से ज्यादा वाहन जलकर राख हो गए हैं। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 44 लोग बुरी तरह झुलस गए।
यह भी पढ़ें – Winter Solstice 2024: आज होगा साल का सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात, जानिए कैसे
जांच में नहीं होनी चाहिए कोई गलती
हादसे के बाद जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने जांच कमेटी गठित की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर इस जांच कमेटी में विभिन्न विभागों के छह अधिकारियों को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जांच के दौरान कार्य की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने और तय समय में कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं।
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं, मुख्यमंत्री शर्मा ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community