तुर्किये और सीरिया में चारों ओर मौत का मंजर! जानिये, अब तक कितने हजार लोगों की हुई मौत

भूकंप की तीव्रता तेज होने के चलते तुर्किये के टेक्टोनिक प्लेट्स में बड़ी गतिविधि देखने को मिली है।

164

तुर्किये और सीरिया में विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 16 हजार से अधिक हो गई है। दोनों देशों में हजारों इमारतें धराशायी हो गई। इन इमारतों में फंसे लोगों को कई देशों से पहुंची राहत बचाव टीम लगातार निकालने में जुटी हुई हैं। तुर्किये में 3 मीटर जमीन खिसकने के चलते नदियों की दिशा तक बदलने की आशंका हो गई है।

भूकंप के बाद तुर्किये और सीरिया में सड़कों, इमारतों समेत कई हाइवे नष्ट हो गए। सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे देखने को मिल रहे हैं। कई बहुमंजिला इमारतों के ढह जाने के चलते अब मृतकों का आंकड़ा 16 हजार के पार पहुंच गई है। अधिकारियों और चिकित्सकों के अनुसार अकेले तुर्किये में 12,873 और सीरिया में 3,162 लोगों की मौत हुई है। जानकारों का मानना है कि जिस तरह से इमारतों को नुकसान हुआ है और लोगों को मलबे से निकाला जा रहा है, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

ब्लॉक हुए ट्विटर की ऑनलाइन वापसी
दूसरी ओर तुर्किये में भूकंप के बाद ब्लॉक हुए ट्विटर की ऑनलाइन वापसी हो गई है। तुर्किये की प्रमुख मोबाइल नेटवर्क कंपनी ने 12 घंटे के बाद ट्विटर को अनब्लॉक कर दिया है। घातक भूकंप के बाद सरकार की ऑनलाइन आलोचना के बाद यह कदम उठाया गया था।

टेक्टोनिक प्लेट्स में बड़ी गतिविधियां
भूकंप की तीव्रता तेज होने के चलते तुर्किये के टेक्टोनिक प्लेट्स में बड़ी गतिविधि देखने को मिली है। टेक्टोनिक प्लेट्स में ज्यादा तेज गतिविधियों के कारण जमीन 3 मीटर तक खिसक गई है। जमीन खिसकने के चलते तुर्किये में नदियों की दिशा तक बदलने की आशंका है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.