Kedarnath राष्ट्रीय राजमार्ग पर परेशान रहे यात्री, यह था कारण

घाटी में 3 जुलाई की सुबह लगातार चार घंटे की मूसलाधार बारिश से कई जगहों पर जलभराव, भूस्खलन की घटना सामने आई है।

194

Kedarnath घाटी में 3 जुलाई की सुबह लगातार चार घंटे की मूसलाधार बारिश से कई जगहों पर जलभराव, भूस्खलन की घटना सामने आई है। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के सौड़ी में खेतों का मलबा सड़क पर आने से लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि बाद में यात्रियों ने खुद हाथों से पत्थर और मलबा साफ कर यातायात को चालू किया।

सड़क बन गई तालाब
वहीं अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र के जवाहरनगर वार्ड में डिग्री कॉलेज के समीप सड़क पर जलभराव होने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई। यही हाल पुरानादेवल में भी दिखा। स्कूली बच्चों और पैदल आवाजाही कर रहे लोगों को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ ऐसा ही हाल गंगानगर पठालीधार सड़क का भी रहा। यहां पिछली बरसात में वाशआउट हो चुकी सड़क के हिस्से पर रिस रिसकर मलबा गिरता रहा। खतरनाक स्थिति देख वाहन चालकों ने बारिश रूकने के बाद ही सड़क से आवाजाही शुरू की।

Mumbai: जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सिद्धि विनायक और श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में मत्था टेका, की यह कामना

जनता कर चुकी है आंदोलन
इस सड़क को लेकर जनता आंदोलन भी कर चुकी है और जनता ने एक वैकल्पिक मार्ग भी सुझाया है, लेकिन अभी तक इस पर निर्णय नहीं हो पाया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.