हताशा लाती है न्याय में देरी : राष्ट्रपति

287
फाइल चित्र

न्याय में विलंब होना चिंता का विषय है। देरी से न्याय के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अनेक लोगों का जीवन जेल में ही कट रहा है। न्याय में विलंब के कारण पीड़ित भी हताश हो रहा है। इसलिए त्वरित न्याय पीड़ित और निर्दोष दोनों के लिए सहायक होगा। राष्ट्रपति मुर्मू ने कटक के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार को आयोजित ओडिशा हाई कोर्ट की 75 वर्षगांठ के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही।

राष्ट्रपति ने जय जगन्नाथ बोलकर अपना उद्बोधन शुरू किया। राष्ट्रपति ने कहा कि वंचितों को उपयुक्त न्यायिक सुविधा मिलनी चाहिए। यह बात वह पहले भी बोल चुकी हैं और फिर से दोहरा रही हैं। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कारगिल दिवस पर बलिदानियों को नमन किया। उन्होंने अपने भाषण में ओडिशा के बलिदानी मेजर पद्मपाणि आचार्य का भी उल्लेख किया।

कार्यक्रम में राज्यपाल प्रो गणेशीलाल, ओडिशा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एस. मुरलीधर, राज्य के विधि मंत्री जगन्नाथ सारका और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धरणीधर नायक समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
इससे पहले राष्ट्रपति आज सुबह सड़क मार्ग से भुवनेश्वर से कटक पहुंची और कटक के चंडी मंदिर में पूजा-अर्चना की। राष्ट्रपति मुर्मू नेताजी सुभाष बोस के जन्म स्थान पर भी गईं और वहां संग्रहालय को देखने के साथ-साथ नेताजी की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें – ज्ञानवापी मामलाः इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एएसआई के वैज्ञानिक को किया तलब, पूछा ये सवाल

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.