भारत (India) के नेशनल डिफेंस कॉलेज (National Defense College) का एक प्रतिनिधिमंडल (delegation) इन दिनों नेपाल भ्रमण (Nepal tour) पर है। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के उप प्रमुख एयर वाइस मार्शल मनीष गुप्ता (Air Vice Marshal Manish Gupta) के नेतृत्व में सेना के तीनों अंग के 16 प्रशिक्षणार्थी 28 अगस्त से नेपाल के तीन दिवसीय दौरे पर काठमांडू में हैं। इस दौरान प्रतिनिमंडल ने नेपाल के रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री एनपी साउद और नेपाली सेना के प्रधान सेनापति से शिष्टाचार भेंट की है।
सुरक्षा को लेकर द्विपक्षीय सहयोग पर हुई चर्चा
नेपाल (Nepal) के उप प्रधानमंत्री तथा रक्षा मंत्री पूर्ण बहादुर खड्का से रक्षा मंत्रालय में हुई मुलाकात के दौरान इन लोगों ने अपने नेपाल दौरे के अनुभव साझा किए। रक्षा मंत्री (Defense Minister) खड्का ने रक्षा नीति, सैन्य नीति, सार्वभौम समानता, क्षेत्रिय अखण्डता, पारस्परिक हित तथा आपसी द्विपक्षीय सहयोग की चर्चा की । उन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में नेपाल की भूमिका की जानकारी दी।
प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले नेपाली सेना के प्रधान सेनापति महारथी प्रभुराम शर्मा से मुलाकात की। महारथी शर्मा ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। प्रतिनिधिमंडल ने नेपाल के सेना मुख्यालय का भ्रमण भी किया। 29 अगस्त को इनको नेपाल की डिफेंस अकादमी और माउंटेन वार कॉलेज का भ्रमण कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें – चालबाज चीन की नई चाल, नए नक्शे में अरुणाचल, अक्साई चीन को अपने हिस्से में दिखाया
Join Our WhatsApp Community