बिहार के बेतिया में एक हादसा होते-होते टल गया। बेतिया के मझौलिया स्टेशन से दिल्ली आनंद बिहार जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस के दो हिस्सों में अलग होने से अफरा-तफरी मच गई। घटना मझौलिया-बेतिया रेलखंड के मोहदीपुर के पास हुई।
सत्याग्रह एक्सप्रेस गुरुवार सुबह मझौलिया स्टेशन से जैसे ही खुली वैसे ही लगभग 100 मीटर आगे जाते चलती ट्रेन से 15 कोच अलग हो गए। ट्रेन की 15 बोगी पीछे रह गई और 7 बोगी इंजन के साथ आगे निकल गई। जानकारी मिलने पर चालक ने गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद बोगियों को जोड़ा गया।
20 मिनट ट्रेनों का संचालन रहा ठप
घटना के दौरान करीब 20 मिनट तक इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है। ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने के बाद रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन की कपलिंग टूटने की वजह से कुछ कोच पीछे छूट गए। रेल अधिकारियों के अनुसार घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
यात्रियों में फैल गया भय
यात्रियों के अनुसार बोगियों के अलग होने से पहले तेज झटका लगा। ऐसा लगा कि कोई बड़ा हादसा हो गया। दरवाजे पर जाकर देखा तो पता चला कि ट्रेन के कुछ कोच पीछे छूट गए हैं।
यह भी पढ़ें – राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर एफबीआई का छापा, तलाशी में क्या मिला?
आधे घंटे में जोड़े गए हिस्से
मझौलिया स्टेशन मास्टर वेद प्रकाश झा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर स्टेशन से एक अधिकारी को भेजा गया था। आधे घंटे के अंदर ट्रेन की दोनों हिस्से को जोड़ दिया गया है और ट्रेन खुल गई है। बेतिया रेल डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि ट्रेन टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण दो हिस्सों में बट गई थी। आधे घंटे के अंदर दोनों हिस्से को जोड़ दिया गया है।