दिल्ली (Delhi) में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। हालांकि छठवीं से 12वीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन क्लास (online class) लेने का विकल्प दिया गया है।
दिल्ली सरकार की शिक्षामंत्री (Minister of Education) आतिशी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर कहा कि वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बहुत खराब बना हुआ है। इसलिए दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। ग्रेड 6-12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है।
दिल्ली में एक्यूआई 450 के पार
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 के ऊपर बना हुआ है। इसके चलते राजधानी की आबोहवा खतरनाक स्तर तक प्रदूषित है। इसको लेकर कई स्तर की पाबंदी लगाई गई हैं। राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक स्कूल 03 नवंबर से ही बंद हैं।
यह भी पढ़ें – बिहार के इस जिले में कोहराम मचा रहा डेंगू का कहर, डेंगू का सबसे बड़ा मामला
Join Our WhatsApp Community