Delhi fire: 29 जुलाई को तड़के दिल्ली के INA मार्केट में भीषण आग लग गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में चार से छह लोग घायल हुए हैं। आठ दमकल गाड़ियां मौके पर हैं और आग बुझाने का काम जारी है।
स्टोर में रखे थे जरुरत से ज्यादा सिलेंडर
दिल्ली फायर सर्विस के स्टेशन ट्रेनिंग ऑफिसर (STO) मनोज महलावत ने ANI को बताया, “हमें सुबह 3:20 बजे आग लगने की सूचना मिली। 7-8 दमकल गाड़ियां यहां भेजी गई हैं। दो रेस्टोरेंट में आग लग गई और चार-छह लोग घायल बताए जा रहे हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। रेस्टोरेंट में जरूरत से ज्यादा कमर्शियल सिलेंडर रखे हुए थे, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।”
24 जुलाई को भी लगी थी आग
इससे पहले दिल्ली के इंडिया गेट के पास स्थित पंडारा रोड मार्केट में मशहूर वेज गुलाटी रेस्तरां में 24 जुलाई को भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में किसी जान का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन रेस्तरां के फर्नीचर और अन्य सामान जलकर खाक हो गए थे। रेस्तरां में लगी आग के हादसे में कोई घायल नहीं हुआ था।