राष्ट्रीय राजधानी के मुंडका क्षेत्र में भीषण आग लग गई। यह आग एक कार्यालय में लगे होने की प्रारंभिक सूचना मिली थी। जिसके बाद वहां दमकल विभाग और बचाव एजेंसियों को भेजा गया। आग पर काबू हो इसके पहले ही सोलह जिंदगियां आग की चपेट में आकर भस्म हो गई हैं।
ये भी पढ़ें – ‘आप’ का अमानतुल्लाह Bad Character
#BreakingNews At least 16 people have died in a massive fire that broke out at a 3-storey commercial building near Mundka metro station in #Delhi pic.twitter.com/VbnlgTQPUF
— Manoj Gupta (@PassionForNews) May 13, 2022
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस इमारत में आग लगी, वह तीन मंजिला है। इसमें कई कार्यालय हैं, आग पहली मंजिल पर स्थित एक कार्यालय से शुरू हुई। सायं लगभग 4.45 बजे दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद बचाव दल और पुलिस ने कार्यालय की खिड़कियां तोड़कर लोगों को बाहर निकाला। इस बचाव अभियान के चलते-चलते सोलह लोग अपने प्राण भीषण अग्निकांड में गवां चुके थे। इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने कार्यालय के मालिक को हिरासत में ले लिया है।
Join Our WhatsApp Community