दिल्ली की उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इन दिनों शराब नीति घोटाल को लेकर हुए विवादों में हैं। उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। इस बीच दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के मामले में सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी की है। एंटरटेनमेंट, इवेंट मीडिया कंपनी के पूर्व सीईओ विजय नायर को एजेंसी के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है।
आबकारी नीति घोटाले को लेकर ईडी ने विजय नायर के विभिन्न ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। नायर को आबकारी नीति घोटाले का मास्टरमाइंड बताया जाता है। सीबीआई द्वारा दर्ज अपराध के अनुसार विजय नायर इस मामले में पांचवां आरोपी है। इस शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर कई तरह के आरोप लगाए थे।
कौन हैं विजय नायर?
विजय नायर 2014 से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं। वे पार्टी के लिए फंड जुटाने का काम करते हैं। विजय नायर को आप की मीडिया और प्रचार रणनीति तैयार करने का भी काम सौंपा गया है। नायर को आप के वरिष्ठ नेता और मनीष सिसोदिया का करीबी माना जाता है।