हरियाणा के रोहतक में सुबह 3 बजकर 57 मिनट भूकंप के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते ज्यादातर लोगों को यह महसूस नहीं हो पाया। जिस वक्त भूकंप आया उस वक्त लोग घरों में सो रहे थे। भूकंप से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें – बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन
इस महीने की शुरूआत में 6 जून को हरियाणा के झज्जर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई थी। एक महीने में चौथी बार भूकंप के झटके महसूस कि गई है। जिसमें से 2 बार केंद्र जम्मू कश्मीर और एक बार लेह लद्दाख था। दिल्ली सहित हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस कि हुए है।