दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जमानत नहीं मिली है। शेल कंपनियों के माध्यम से मनी लॉड्रिंग के आरोप में जैन को गिरफ्तार किया गया था। इस पर अगली सुनवाई दिल्ली उच्च न्यायालय में 9 नवंबर को होगी।
ये है प्रकरण
सूत्रों के अनुसार सत्येंद्र जैन पर कोलकाता की एक कंपनी के साथ हवाला के माध्यम से लेनदेन का मामला चल रहा था। इसमें शेल (फर्जी) कंपनियों के माध्यम से भूमि खरीदी और ऋण अदायगी की गई है। जिसकी जांच चल रही थी। इसी प्रकरण में ईडी ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को गिरफ्तार कर लिया है।
झूठा कौन? अप्रैल में हुई थी संपत्ति अटैच
प्रवर्तन निदेशालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल 2022 को एजेंसी ने सत्येंद्र जैन व अन्य के प्रकरण में 4.81 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की थी। जिसमें मेसर्स अकिंचव डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड समेत अन्य लोगों की संपत्तियां सम्मिलित हैं। यह कार्रवाई धन शोधन कानून (प्रिनेन्शन ऑन मनी लॉडरिंन्ग ऐक्ट की गई थी।