Delhi Liquor Policy Case: के. कविता को नहीं मिली राहत, इस तारीख तक फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत

जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। के. कविता को सीबीआई ने 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था।

357

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) की स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने मनी लांड्रिंग मामले (money laundering cases) में भारत राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samiti) (बीआरएस) नेता के. कविता (K Kavitha) की न्यायिक हिरासत (judicial custody) 3 जून तक बढ़ा दी है। 20 मई (सोमवार) को के. कविता की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी।

जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। के. कविता को सीबीआई ने 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। सीबीआई के मुताबिक दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में के. कविता भी साजिश में शामिल थी। इसके पहले के. कविता आबकारी घोटाला के मनी लांड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में थी। सीबीआई ने के. कविता से 6 अप्रैल को न्यायिक हिरासत में पूछताछ की थी।

यह भी पढ़ें- Ebrahim Raisi’s Helicopter Crash: जानें, कौन हैं ईरान के कार्यवाहक राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर?

33 फीसदी लाभ कविता को पहुंचा
5 अप्रैल को कोर्ट ने सीबीआई को के कविता से न्यायिक हिरासत में पूछताछ की अनुमति दी थी। ईडी के मुताबिक इंडो स्पिरिट्स के जरिये 33 फीसदी लाभ कविता को पहुंचता था। ईडी के मुताबिक कविता शराब कारोबारियों की लॉबी साउथ ग्रुप से जुड़ी हुई थीं। ईडी ने कविता को पूछताछ के लिए दो समन भेजा था लेकिन कविता ने इसे नजरअंदाज कर दिया और पेश नहीं हुईं, जिसके बाद ईडी ने 15 मार्च को हैदराबाद से छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें- Nepal: प्रधानमंत्री प्रचंड को चौथी बार मिला बहुमत, जानिये पक्ष में कितने सांसदों ने डाले वोट

सीबीआई जांच की सिफारिश
के कविता “दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता और लाभार्थी में से एक थी”। उत्पाद शुल्क मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार और धन शोधन से संबंधित है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की। इसके बाद, ईडी ने 17 अगस्त, 2022 को दर्ज की गई सीबीआई एफआईआर का संज्ञान लेते हुए 22 अगस्त, 2022 को अपना मनी लॉन्ड्रिंग मामला दर्ज किया। एजेंसी ने मामले के संबंध में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। 21 मार्च को गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पिछले शुक्रवार को अंतरिम जमानत मिल गई।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.