दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को शराब घोटाला मामले में ED ने नोटिस भेजा है। सीएम अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल को सीबीआई(CBI) ने अप्रैल महीने में पूछताछ के लिए बुलाया था।
यह भी पढ़ें – Mexico: चक्रवात ‘ओटिस’ से मरने वालों की संख्या 100 के पार, कई लापता –
मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज
30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत याचिका खारिज होने के बाद देर शाम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नोटिस भेजा था। शराब घोटाला मामले में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे पहले 26 फरवरी को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। शराब घोटाला मामले में आप नेता संजय सिंह का नाम प्रवर्तन निदेशालय ने इसी साल चार्जशीट में जोड़ा है।4 अक्टूबर को ईडी ने (AAP) नेता संजय सिंह को गिरफ्तार किया था।