Delhi Municipal Corporation: मुखर्जी नगर के कोचिंग और सेल्फ स्टडी सेंटरों पर गिरी दिल्ली नगर निगम गाज, अवैध ठिकाने हुए सील

दिल्ली नगर निगम ने मुखर्जी नगर में सात सेल्फ स्टडी सेंटर को सील कर दिया है। इन सेंटरों पर फायर एनओसी नहीं था।

185

दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) ने एक महीने के अंदर तीसरी बार मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar) में चल रहे कोचिंग (Coaching) और सेल्फ स्टडी सेंटरों (Self Study Centers) पर कार्रवाई (Action) की है। निगम के सिविल लाइंस जोन (Civil Lines Zone) की टीम ने मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा और बंदा बहादुर मार्ग पर चल रहे सात सेल्फ स्टडी सेंटरों को सील कर दिया है। जब निगम की टीम सील (Seal) करने पहुंची तो इन स्टडी सेंटरों में छात्र पढ़ाई कर रहे थे।

दिल्ली नगर निगम ने एक बार फिर बिना फायर एनओसी के चल रहे सेल्फ स्टडी सेंटरों पर कार्रवाई की है। बताया जाता है कि इन स्टडी सेंटर संचालकों को पिछले महीने नोटिस देकर जवाब मांगा गया था। अब इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। निगम के एक अधिकारी ने बताया कि मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा रोड, बंदा बहादुर मार्ग, दुर्गा अस्पताल के पास चल रहे सात स्टडी सेंटरों को सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें – Mann Ki Baat: मन की बात कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा- अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधारों से देश के युवाओं को हो रहा फायदा

छात्रों में मची अफरा-तफरी
सील से पहले अधिकांश स्टडी सेंटर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे। जब उन्हें सेंटर खाली करने को कहा गया तो काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। ओल्ड राजेंद्र नगर के बेसमेंट में चल रहे स्टडी सेंटर में तीन छात्रों की मौत की घटना के बाद नगर निगम ने मुखर्जी नगर इलाके में तीसरी बार सील की कार्रवाई की।

पीजी होम पर जल्द गिरेगी गाज
बता दें कि कोचिंग और स्टडी सेंटर के खिलाफ पिछले कुछ समय से कार्रवाई की जा रही है, लेकिन अवैध पीजी होम के खिलाफ कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। पिछले दिनों नगर निगम ने करीब तीन दर्जन पीजी होम संचालकों को नोटिस दिए थे। एक अधिकारी ने बताया कि पीजी होम के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.