New Delhi: नाले में डूबने से नौ वर्षीय बच्चे की मौत, जिम्मेदार कौन?

दिल्ली बीजेपी ने 18 अगस्त को वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में घर से डयूसिब टॉयलेट ब्लाक जाने के लिए निकले एक 9 साल के लड़के की नाले में डूबने से हुई मौत पर दुख व्यक्त किया है।

76

New Delhi वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में 18 अगस्त को 9 साल के लड़के की नाले में डूबने से हुई मौत हो या इस वर्ष जलजमाव आदि से हुई अनेक मौतें, इन सबके लिए कौन जिम्मेदार है? यह सवाल उठाए जा रहे हैं।

दिल्ली बीजेपी ने 18 अगस्त को वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में घर से डयूसिब टॉयलेट ब्लाक जाने के लिए निकले एक 9 साल के लड़के की नाले में डूबने से हुई मौत पर दुख व्यक्त किया है।

लड़के की जिस नाले में डूबने से मौत हुई वह डी.एस.आई.डी.सी. का रहने वाला था और उसका रखरखाव दिल्ली नगर निगम की जिम्मेदारी है और दोनों ही नागरिक सुरक्षा में लापरवाह हैं।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार की अकर्मण्यता एवं जलजमाव पर योजना ना बनाये जानें के चलते दिल्ली में इस वर्ष मानसून के दौरान जलजमाव एवं ओवरफलो नालों में डूबने की अप्रत्याशित रूप से अधिक दुर्घटनाएं देखी जा रही हैं।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि यह खेदपूर्ण है कि चाहें जलजमाव में या नाले में डूबने से मृत्यु हो या बिजली करंट लगने से अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री एवं विधायक हर हादसे की जिम्मेदारी अधिकारियों पर डाल कर खुद को बचाने का प्रयास करते हैं।

आतिशी हों, जो लोकनिर्माण विभाग एवं जलबोर्ड दोनों विभागों की मंत्री हैं या फिर दिल्ली की महापौर डॉ. शैली ओबरॉय हों या हाल ही में जेल से जमानत पर छूटे मनीष सिसोदिया हों यह दिल्ली ही नही देश के हर मुददे पर ब्यानबाजी करते हैं पर दिल्ली में प्रशासनिक लापरवाही से बढ़ रहे हादसों पर या तो चुप्पी साध जाते हैं या झूठी ब्यानबाज़ी कर दिल्ली वालों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है की वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में कल 9 साल के लड़के की नाले में डूबने से हुई मौत हो या इस वर्ष जलजमाव एवं बिजली करंट लगने आदि से हुई मौतें इनके लिए अरविंद केजरीवाल सरकार की लापरवाही जिम्मेदार है।

सचदेवा ने कहा है की बहानेबाज़ मंत्री आतिशी एवं ज़मानती सुल्तान सिसोदिया दिल्ली में जलजमाव एवं नालों में डूबने से हो रहीं आकस्मिक मौतों के लिए जवाबदेह हैं पर खेदपूर्ण है की वह व्यवस्था बनाने पर ध्यान देने की जगह 24 घंटे झूठ एवं भ्रम फैलाने में लगे रहते हैं।

Trainee doctor murder case: पीड़िता के घर फिर पहुंची सीबीआई, कर सकती है बड़ा खुलासा

उन्होने कहा है कि गत 3 दिन से मनीष सिसोदिया दिल्ली में अपने राजनीतिक प्रचार की यात्राएं निकाल रहे हैं पर बेहतर होता राजनीतिक प्रचार यात्राओं की जगह मनीष सिसोदिया उन धंसी सड़कों एवं जलजमाव वालेस्थानों का निरिक्षण कर रखरखाव ठीक करवाते।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.