बाहरी उत्तरी जिले के अलीपुर के बकौली गांव के 20 फिट ऊंची दीवार गिरने से पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत की घटना के बाद पुलिस ने करवाई करते हुए उक्त आईपीसी की धार 288/304/337/34 के तहत मामला दर्ज कर ठेकेदार सिकेंदर और सुपरवाइजर सतीश को गिरफ्तार कर लिया है जबकि गोदाम मालिक शक्ति सिंह फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार दोपहर करीब 12.44 बजे एक गोदाम की दीवार गिर गई थी जिसमें पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि आठ मजदूर घायल हो गए थे। इसमें से दो की हालत गंभीर है। हादसा उस समय हुआ, जब निर्माणाधीन गोदाम की दीवार के नजदीक नींव खुदाई का काम हो रहा था। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बचाव टीम ने मजदूरों व स्थानीय निवासियों की मदद से 13 लोगों को बाहर निकाला। सभी को नजदीक के राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मरने वाले मजूदरों की पहचान ऋषिपाल, प्रमोद कुमार, बबलू और प्रमोद के रूप में हुई है। मरने वाले एक मजदूर की अभी पहचान नहीं हो पाई है। घायल मजदूरों में राम किशोर और संजय की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों को लोकनायक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों की पहचान किशन, पूरन, रामवीर, महावीरदास, गुड्डू और नीमचंद के रूप में हुई है। पूरन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
Join Our WhatsApp Community