दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के आरोपियो के खिलाफ सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं। इस कड़ी में उसने उस दिन के प्रत्यक्षदर्शियों को आगे आने की अपील की है। उसने पत्रकारों ,सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जनता से भी इस मामले में आगे आकर पुलिस को सहयोग करने की अपील की है।
पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बनाए गए वीडियो या ऑडियो के साथ ही अन्य तरह के हिंसा के सबूत भी पुलिस को सौंपने की अपील की है। इसके साथ ही आम प्रत्यक्षदर्शियों से भी आगे आकर आरोपियो के खिलाफ बयान दर्ज कराने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के इजरायली दूतावास के बाहर धमाका
All members of the public including media persons who are witnesses to the incidents of January 26 and have captured any activity on their mobile/phones/ pictures are requested to forward to the contact numbers: Delhi Police pic.twitter.com/VKOXcT91nX
— ANI (@ANI) January 29, 2021
पुलिस ने लिया सोशल मीडिया का सहारा
दिल्ली पुलिस ने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है और अपने एड्रेस, फोन नंबर के साथ ही ईमेल आईडी भी उपलब्ध कराए हैं। दिल्ली के संयुक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) बी के सिंह के नाम से जारी इस सूचना में मोबाइल नंबर 8750871237 भी दिया गया है। इस नंबर पर कोई भी संपर्क कर पुलिस को अपनी जानकारी दे सकता है।
सिंघु बॉर्डर पर स्थानीय लोगों ने किया आदोलन
बता दें कि 29 जनवरी को सिंघु( दिल्ली-हरियाणा) बॉर्डर पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर रहे किसानाों को वहां से हटने के लिए आंदोलन किया।
Join Our WhatsApp Community#WATCH | Delhi: Group of people claiming to be locals gather at Singhu border (Delhi-Haryana border) demanding that the area be vacated. pic.twitter.com/AHGBc2AuXO
— ANI (@ANI) January 29, 2021