भारत की राजधानी दिल्ली में बड़ी जनसंख्या रहती है। यह जनसंख्या अपने जीवन का 11.9 वर्ष खो रही है। इसका कारण है प्रदूषण। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब है। देश की 1.3 बीलियन जनसंख्या प्रदूषित शहरों में रहती है।
पराली के धुंए (Parali Smoke) में डूबी दिल्ली (Delhi) भले ही वर्ष के आठ से नौ महीनों में साफ सुधरी दिखती हो लेकिन, वहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सबसे खराब है। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा निर्धारित 5 μg/m3 के स्तर से बहुत अधिक है। देश में 67.4 प्रतिशत जनसंख्या ऐसे क्षेत्र में रहती है जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 40 μg/m3 से अधिक है। अमेरिका (AMERICA) के शिकागो (Chicago) स्थित एनर्जी पॉलिसी इंस्टिट्यूट (Energy Policy Institute) की रिपोर्ट के अनुसार फाइन पार्टिक्युलेट एयर पॉल्यूशन (एफपीएम 2.5) (PM2.5) औसत व्यक्ति की आयु 5.3 वर्ष कम हो रही है।
ये भी पढ़ें – त्योहारी मौसम में गैस सिलेंडर धारकों को बड़ा उपहार, कीमतों में बंपर कटौती
दिल्ली सबसे प्रदूषित
एयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स (AQLI) के अनुसार दिल्ली विश्व की सबसे अधिक प्रदूषित शहर है। जहां प्रदूषण लोगों की आयु का 11.9 वर्ष कम कर रहा है। इसके अलावा सबसे कम प्रदूषण स्तर वाले शहर पंजाब के पठानकोट में भी प्रदूषण 3.1 वर्ष कम कर रहा है।