Delhi Bomb Threat: दिल्ली पब्लिक स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी जारी

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, "हमें सुबह 5.02 बजे द्वारका सेक्टर-23 स्थित डीपीएस से बम की धमकी के बारे में कॉल मिली।"

46

दिल्ली (Delhi) के एक स्कूल (School) को फिर बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी (Threat) मिली है। द्वारका सेक्टर 23 स्थित डीपीएस स्कूल (DPS School) को धमकी भरा मेल मिला है। यह मेल रात को आया है। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों (Security Personnel) ने परिसर में तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि हमें द्वारका सेक्टर-23 स्थित डीपीएस से सुबह 5.02 बजे बम की धमकी के बारे में कॉल मिली। तलाशी अभियान के दौरान अभी तक कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है।

स्कूल ने अभिभावकों को यह भी सूचित कर दिया है कि आज ऑनलाइन क्लास होंगी।

यह भी पढ़ें – Jaipur: राजस्थान में भीषण हादसा, पेट्रोल पंप पर फटा CNG टैंकर; 30 लोग घायल

जांच कर रही हैं सुरक्षा एजेंसियां ​​
पुलिस पूरे फ्लोर की तलाशी ले रही है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान में पुलिस, दमकल विभाग, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड शामिल हैं। पिछले 11 दिनों में यह छठी बार है जब राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को इस तरह की धमकी मिली है। (Delhi Bomb Threat)

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.