Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

14 दिसंबर की सुबह, दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक और ईमेल मिला।

70

सात दिन में तीसरी बार दिल्ली (Delhi) के कई स्कूलों (Schools) को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी (Threat) मिली है। पुलिस की एक टीम जांच के लिए डीपीएस आरके पुरम (DPS RK Puram) पहुंची है। मिली जानकरी के अनुसार, सुबह छह बजे धमकी भरा मेल आया। बता दें कि कल (13 दिसंबर) की धमकी के बाद आज (14 दिसंबर) लगातार दूसरे दिन धमकी भरा मेल मिलने से पुलिस सिस्टम एक्शन मोड में आ गया है। दिल्ली के स्कूलों में दो दिन में धमकी मिलने की यह दूसरी घटना है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली थी। श्रीनिवासपुरी स्थित कैम्ब्रिज स्कूल की प्रिंसिपल माधवी गोस्वामी ने बताया कि सुबह 5:50 बजे धमकी भरा ईमेल देखने के बाद उन्होंने पुलिस, अभिभावकों और स्कूल बस ड्राइवर को इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें – Lal Krishna Advani: लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत फिर बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में भर्ती

अभी तक जांच में नहीं मिला कुछ
गौरतलब है कि दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलना अब आम बात हो गई है। हर रोज मासूम बच्चों से भरे स्कूलों को फोन या ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकियां दी जा रही हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है। राहत की बात यह है कि अब तक ये सभी धमकियां अफवाह ही निकली हैं। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां ​​ऐसी किसी भी धमकी को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकतीं।

बता दें कि 9 दिसंबर की सुबह दिल्ली के 40 स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इनमें मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैंब्रिज स्कूल शामिल थे। यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई थी। मेल भेजने वाले ने बम विस्फोट न करने के बदले में 30 हजार अमेरिकी डॉलर की मांग की। इसके बाद पुलिस, डॉग टीम, सर्च टीम और फायर ब्रिगेड की टीम को वहां भेजा गया। हालांकि तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.