Delhi:हवा फिर हुई जहरीली, सांसों पर संकट गहराया

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार कल (शुक्रवार) दिल्ली का एक्यूआई 372 यानी 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा।

777

 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा फिर जहरीली हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में आज (शनिवार) सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई क्षेत्रों में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया। आनंद विहार में यह 388, अशोक विहार में 386, लोधी रोड में 349 और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 366 दर्ज किया गया। एकाध स्थानों पर यह 450 तक पहुंच गया।

यह  भी पढ़ें – Mega Block: जानिए 3 दिसंबर को मध्य रेलवे पर कहां है मेगा ब्लॉक, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

दिसंबर की शुरुआत भी खासी प्रदूषित रही
लगातार जहरीली हवा में सांस ले रहे दिल्लीवासियों के लिए दिसंबर की शुरुआत भी खासी प्रदूषित रही। वर्ष 2016 के बाद इस साल एक दिसंबर को सबसे ज्यादा एक्यूआई दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार कल (शुक्रवार) दिल्ली का एक्यूआई 372 यानी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.