दिल्ली की वायु गुणवत्ता इस साल जनवरी से जुलाई के बीच पिछले चार साल के समान अवधि के मुकाबले सबसे बेहतर दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सीएक्यूएम ने बताया कि वर्ष 2023 के जनवरी से जुलाई महीने में वायु गुणवत्ता वर्ष 2019 से अबतक की समान अवधि में बेहतर रही। हालांकि, इसमें वर्ष 2020 का आंकड़ा शामिल नहीं है। साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लगाया गया था। लॉकडाउन की वजह से वायु गुणवत्ता में काफी सुधार दर्ज किया गया था।
आयोग के मुताबिक पिछले सात महीने की अवधि के लिए दिल्ली का औसत एक्यूआई 182.6 रहा। जबकि 2022 में एक्यूआई 209, 2021 में एक्यूआई 204.7 रहा था। जबकि साल 2020 में 159 और 2019 में 215.3 एक्यूआई रहा था। दिल्ली ने 29 जुलाई को चालू वर्ष में अपना सबसे कम दैनिक औसत एक्यूआई 59 दर्ज किया गया। वहीं, जुलाई में दिल्ली की हवा काफी साफ रही। इस महीने एक्यूआई 83.7 रहा, 2022 में 87.3, 2021 में 110.1, 2020 में 83.8, और 2019 में 134.1 रहा। दिल्ली में सभी 31 दिन ‘अच्छी से मध्यम’ हवा रही है।
यह भी पढ़ें – लंका प्रीमियर लीग: मैच के दौरान हंगामा, जानें क्यों खिलाड़ियों ने बंद किया खेल
Join Our WhatsApp Community