Haryana Election: विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने की मांग ने जोर पकड़ा, चुनाव आयोग ने कहा- अन्य दलों से लेंगे राय

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख को लेकर भले ही मांग जोर पकड़ चुकी है, लेकिन चुनाव आयोग अंतिम फैसला लेने से पहले राज्य की अन्य पार्टियों से भी राय लेने की तैयारी कर रहा है।

95

त्योहारों और छुट्टियों के करीब पड़ रहे हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) की तारीखों (Dates) में बदलाव (Changes) की मांग ने जोर पकड़ लिया है। भाजपा (BJP) और इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) पहले ही चुनाव की तारीखों में बदलाव की अपील कर चुके हैं। लेकिन चुनाव आयोग (Election Commission) इस पर कोई अंतिम फैसला लेने से पहले राज्य की अन्य पार्टियों से राय लेने की तैयारी कर रहा है।

चुनाव आयोग जल्द लेगा फैसला
माना जा रहा है कि वह जल्द ही इस मुद्दे पर बाकी राजनीतिक दलों से भी चर्चा कर सकता है मौजूदा चुनावी कार्यक्रम के तहत राज्य में 1 अक्टूबर को मतदान और 4 अक्टूबर को मत करना होनी है। मतदान की तारीख के पहले और बाद में पड़ रही छुट्टियों का हवाला देते हुए भाजपा ने निर्वाचन आयोग के सामने बदलाव की यह मांग रखी।

यह भी पढ़ें – Weather Update: देश के 22 राज्यों में आज भारी बारिश का अनुमान, दिल्ली-NCR में बादलों का डेरा

भाजपा का कहना था कि लोग घूमने के लिए जा सकते हैं। ऐसे में मतदान प्रतिशत में कमी हो सकती है। राजनीतिक दलों के साथ ही अखिल भारतीय बिश्नोई समाज ने भी मतदान की तारीख बदलने की मांग की है। हालांकि, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने घोषित तारीख पर ही चुनाव कराए जाने की राय जाहिर की है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.