Maharashtra: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गाया राम जन्मभूमि आंदोलन का गीत, वीडियो हुआ वायरल

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे देश में जश्न का माहौल है। इस बीच, महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राम मंदिर आंदोलन पर आधारित 'जागो हिंदू' गीत गाया और विपक्ष पर कटाक्ष किया।

276
Photo : Twitter : @Dev_Fadnavis

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्री राम (Lord Shri Ram) का भव्य मंदिर बनकर तैयार है। 22 जनवरी को रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) होने जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भव्य आयोजन में देश-विदेश के कई दिग्गज लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत देशभर से साधु-संत शामिल होने वाले हैं। रामलला के अस्थायी दर्शन के लिए इसे फिलहाल बंद कर दिया गया है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) समेत देशभर में भगवान राम के नाम पर खूब राजनीति हो रही है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह पूरे देश में देखा जा रहा है। इस बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नागपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें- PM Modi: तमिलनाडु के धनुषकोडी और अरचिल मुनाई में आज पीएम मोदी, धनुर्धारी भगवान राम की करेंगे पूजा

उप-मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर बोला हमला
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने रामलला के नाम पर राजनीति करने वालों पर निशाना साधा। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि जो लोग नालायक हैं वे अयोध्या नहीं जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस दौरान उन्होंने ‘हिंदू जागो’ नाम का गाना भी गाया था। आगे उन्होंने राम मंदिर और भगवान राम पर दिए नारे से लोगों में जोश भर दिया और जय श्री राम का नारा लगाया। उन्होंने कहा कि आज भी ऐसे लोग हैं जो कहते हैं कि हम 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएंगे।

उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार (21 जनवरी) को नागपुर में राम जन्मभूमि आंदोलन का गीत ‘हिंदू जागो’ गाया। गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.