नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में आनेवाले भिवंडी की यह घटना है। शिकायत के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई की है।
भिवंडी तहसीलदार कार्यालय में तैनात नायब तहसीलदार सिंधु उमेश खाड़े को गुरुवार दोपहर शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ठाणे भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता एक वकील है जिसका एक प्रकरण तहसीलदार न्यायालय में विचाराधीन था। इस मामले में शिकायतकर्ता वकील से अंतिम सुनवाई तथा इसका प्रमाण पत्र जारी करने के लिए भिवंडी की नायब तहसीलदार सिंधु खाड़े ने डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी। इस मामले में शिकायतकर्ता वकील ने 29 मई को ब्यूरो के दफ्तर में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
1 जून को दोपहर लगभग एक बजकर 9 मिनट पर भिवंडी तहसील की नायब तहसीलदार सिंधु उमेश खाड़े ने शिकायतकर्ता से मांगी गई डेढ़ लाख रुपये की राशि की पहली पचास हजार रुपये की किश्त स्वीकार कर रही थी, उसी समय ठाणे एसीबी के अधिकारियों के द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार की गई। इस मामले में भिवंडी के शांतिनगर पुलिस थाने में रिश्वत लेने का मामला ब्यूरों ने दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें – बोले बृजभूषण शरण सिंह, ऐसा हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा
Join Our WhatsApp Community