उड़ता महाराष्ट्र: कड़े कानून के बावजूद बढ़ रहा है नशे का कारोबार, एनसीबी की रिपोर्ट में हुए कई सनसनीखेज खुलासे

महाराष्ट्र ही नहीं देश भर में मादक पदार्थों को लेकर कड़ा कानून लागू है, इसके बावजूद ड्रग सेवन करने वालों का नशा कम नहीं हो रहा है।

136

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की वार्षिक अपराध रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में ड्रग माफियाओं का साम्राज्य वर्ष दर वर्ष फैलता जा रहा है। हालांकि एनसीबी तंत्र ड्रग सप्लायरों को तलाश कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने में कोई कमी नहीं रख रही है, इसके बावजूद इसका विस्तार हो रहा है। मौजूदा वित्तीय वर्ष के मात्र नौ महीनों में 11 टन मादक पदार्थों की जब्ती के साथ देश के विभिन्न राज्यों से साठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

महाराष्ट्र ही नहीं देश भर में मादक पदार्थों को लेकर कड़ा कानून लागू है, इसके बावजूद ड्रग सेवन करने वालों का नशा कम नहीं हो रहा है। महाराष्ट्र एसीबी अधिकारी के अनुसार वर्ष 2021 के दौरान 1 हजार 780 किलोग्राम मादक पदार्थों की जब्ती की गई लेकिन वर्ष 2022 में एनसीबी के मुखबिरों की सतर्कता एवं विभाग की सजगता से सम्पूर्ण महाराष्ट्र के ड्रग माफियाओं पर पैनी नजर रखी और 11 हजार 300 किलोग्राम मादक पदार्थों की जब्ती के साथ 46 मामले दर्ज कर 58 लोगों को दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा के अलावा अन्य प्रदेशों से गिरफ्तार कर जेल के सींखचों के पीछे भेज दिया।

ब्लैक कोकीन की मांग बढ़ी
एसीबी अधिकारियों के अनुसार बरामद मादक पदार्थों में बड़ी मात्रा कोकीन, मेफेड्रोन, गांजा, हेरोइन और एलएसडी है। लेकिन ईश्वर ब्लैक कोकीन की मांग एकाएक बढ़ी है, इसके सेवनकर्ता प्रति ग्राम 20 हजार रुपये तक में खरीदते हैं, जबकि मेफेड्रोन 3 हजार रुपये प्रतिग्राम बिकता है। अधिकारियों के अनुसार ब्लैक कोकीन की डिमांड समाज के बड़े वर्ग एवं सेलिब्रिटी में बढ़ा है। सुशांत सिंह राजपूत के मामले के दौरान ऐसी कई जानकारियां एनसीबी अधिकारियों को मिली है।

यह भी पढ़ें – नेपाल विमान हादसे में चार भारतीयों की मौत, जानें कहां के रहने वाले हैं चारों युवक

रडार पर सबसे बड़ा ड्रग तस्कर मूसा
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के रडार पर मुंबई का सबसे बड़ा ड्रग माफिया मूसा है। मूसा एक अफ्रीकी नागरिक है, जिसके तार दुनिया के सबसे क्रूर कोलंबिया के कार्टेल से जुड़े बताए हैं। अधिकारियो को जांच में ऐसे सबूत भी मिले हैं कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को ड्रग सप्लाई करने के पीछे मूसा का ही नेटवर्क है। एक अनुमान के मुताबिक मूसा अपने ड्रग के धंधे से हर दिन लाखों रुपए की कमाई करता है। उसे मुंबई का सबसे बड़ा ड्रग सप्लायर माना जाता है और उसके संबंध कई बड़े-बड़े लोगों से भी बताए जाते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.